10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्व कप की शुरुआत के दिन नजदीक आते ही लग रहे हैं झटके, चोट ने बढ़ाया टीमों का दर्द

II नेशनल कंटेंट सेल II विश्व कप फुटबॉल की तैयारी में जुटी बड़ी टीमें परेशान हैं. परेशानी का कारण हैं चोटिल खिलाड़ियों की संख्या में बढ़ोतरी. विश्व कप शुरुआत में सिर्फ तीन दिन रह गये हैं और इन खिलाड़ियों की सूची बढ़ती जा रही है. ब्राजील, स्पेन, मिस्र, फ्रांस, अर्जेंटीना जैसी बड़ी टीमों से लेकर […]

II नेशनल कंटेंट सेल II

विश्व कप फुटबॉल की तैयारी में जुटी बड़ी टीमें परेशान हैं. परेशानी का कारण हैं चोटिल खिलाड़ियों की संख्या में बढ़ोतरी. विश्व कप शुरुआत में सिर्फ तीन दिन रह गये हैं और इन खिलाड़ियों की सूची बढ़ती जा रही है. ब्राजील, स्पेन, मिस्र, फ्रांस, अर्जेंटीना जैसी बड़ी टीमों से लेकर छोटी टीमों को इससे तैयारी को बड़ा झटका लगा है. ब्राजील की टीम नेमार के फिट होने से थोड़ी राहत की सांस ले रही थी, लेकिन फ्रेंड और रेनाटो पूरी तरह से फिट नहीं है. कोलंबिया के स्टार डिफेंडर फ्रैंक फाब्रा के विश्व कप से बाहर होने से विश्व कप की राह कठिन हो गयी है. बेल्जियम के विसेंट कोंपानी का खेलना तय नहीं है. कोंपानी भी चोटग्रस्त है. स्पेन के डिफेंडर दानी कार्वाहल का भी विश्व कप में खेलना संदिग्ध है. अभ्यास मैच में फ्रांस के स्टार फुटबॉलर ओलिवर ग्रिड का सर फट गया है और फ्रांस की चिंता बढ़ा दी है. मिस्र पहले ही सालाह के चोट से परेशान है.

फ्रैंक फाब्रा (कोलंबियाई)

घुटने की गंभीर चोट के कारण स्टार डिफेंडर फ्रैंक फाब्रा अपने पहले विश्व कप से बाहर हो गये. वह टीम के बेस कजान की यात्रा से कुछ घंटे पहले गंभीर रूप से चोटिल हो गये. इटली में ट्रेनिंग सत्र के दौरान उनके बायें पैर के घुटने का ‘लिगामेंट’ फट गया है. चिकित्सीय विशेषज्ञों के अनुसार फाब्रा को चोट से उबरने में चार से छह महीने लगेंगे. दक्षिण अमेरिकी टीम में फाब्रा की जगह रिजर्व खिलाड़ियों में से एक को शामिल किया जायेगा, जिसमें डिफेंडर फरीद डियाज के संभावना सबसे ज्यादा है, जो पराग्वे में ओलिम्पिया के लिए खेलते हैं. कोलंबिया 19 जून को अपने अभियान की शुरूआत ग्रुप एच में जापान के खिलाफ करेगी, जिसके बाद जोस पेकरमैन की टीम का सामना पोलैंड और सेनेगल से होगा.

दानी कार्वाहल (स्पेन)

स्पेन के डिफेंडर दानी कार्वाहल के पहले दो मैचों में खेलना संदिग्ध है. 15 जून को पुर्तगाल से विश्व कप का पहला मैच खेलना है. तब तक दानी के फिट होने की उम्मीद कम है. पिछले महीने लिवरपूल पर रियल मैड्रिड के बीच चैंपियंस लीग में खेले गये मैच के दौरान कार्वाहल को चोट लगी थी. चोट में सुधार हुआ है, लेकिन पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं. दानी टीम के मजबूत खिलाड़ी थे और उनके फिट नहीं होने से टीम की तैयारियों को बड़ा झटका लगा है.

विसेंट कोंपानी (बेल्जियम)

पिछले सप्ताह मैत्री मैच के दौरान विन्सेंट कोंपानी चोटिल हो गये थे. बेल्जियम की 23 सदस्यीय विश्व कप टीम में जगह दी गयी थी. पुर्तगाल के खिलाफ बेल्जियम के गोल रहित ड्रॉ मैच के दौरान उन्हे चोट लगी थी. बेल्जियम के कोच रोबर्टो मार्टिनेज के अनुसार कोंपानी को खेल के दौरान ग्रोइन में असहजता हो रही है. मार्टिनेज ने लास एंजिलिस एफसी के डिफेंडर लारेंट सिमान को रिजर्व घोषित किया है, जो कोंपानी के चोट के कारण नहीं खेल पाने की स्थिति में उनकी जगह लेंगे. कोंपानी टीम के स्टार खिलाड़ी हैं और कई मौके पर टीम को जीत दिलायी है. पनामा के खिलाफ 18 जून को बेल्जियम का पहला मैच है और 17 को कोंपानी की फिटनेस पर फैसला होगा.

ओलिवर गिरौद (फ्रांस)

विश्व कप शुरु होने से ठीक चार दिन पहले फ्रांस को बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार खिलाड़ी यूएसए के साथ अभ्यास मैच में चोटिल हो गया है. हालांकि चोट सर में लगी है, लेकिन टीम के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. 31 वर्षीय ओलिवर को मैच के 58 वें मिनट में ओसमैन डेबेले के साथ टकराने के कारण चोट लगी. सर पूरी तरह से फट गया और चेहरा खून से भर गया. लगभग पांच मिनट तक मैच बंद कर दिया गया था. त्वरित उपचार के मैच मैच शुरू हुआ. हालांकि फ्रांस की ओर से कोई बयान नहीं आया है, लेकिन चोट ने प्रशंसकों की चिंता बढ़ा दी है. फ्रांस इस बार दावेदार के तौर पर मैदान में उतरा है. फ्रांस की टीम 1998 के बाद कोई विश्व कप खिताब नहीं जीता है. इस कारण यह टूर्नामेंट महत्वपूर्ण हो गया है.

सालाह (मिस्र)

सालाह के स्टार स्ट्राइकर के लेकर मिस्र की टीम सबसे अधिक परेशान है. टीम हर हाल में सालाह की वापसी चाहती है. हालांकि उनके फिट होने की उम्मीद है और उन्होंने आश्वासन भी दिया है. पर पूरी तरह से फिट नहीं होने पर शुरुआती मैच में सालाह के नहीं रहने से टीम के लिए विश्व कप की राह कठिन हो जायेगी. हाल ही में मिस्र के राष्ट्रपति ने सालाह से बात की और उनका हालचाल लिया है.

मैनुअल लंजिनी (अर्जेंटीना)

एक तरह विश्व कप में मैसी की प्रतिष्ठा दाव पर लगी है, तो दूसरी ओर खिलाड़ियों के चोट लगने से टीम की परेशानी बढ़ती जा रही है. लंजिनी की जगह अर्जेंटीना ने इंजो पेरेज को बुलाया है, लेकिन अर्जेंटीनी की ओर से चार मैच खेलने वाले लंजिनी अगर नहीं खेलते हैं, तो टीम के लिए बड़ा झटका होगा.

चोट के कारण ये खिलाड़ी भी हो चुके हैं बाहर या खेलना संदिग्घ है

अर्जेंटीना : फर्नांडो गागो (घुटने), सर्जीओ रोमेरो (घुटने), मैनुअल लंजिनी (घुटने)
बेल्जियम : मिची बटशूयी (टखने)
ब्राजील : एलेक्स सैंड्रो (हैमस्ट्रिंग),
कोलंबिया : जुआन कुआड्राडो (जांघ)
डेनमार्क : निकलास बेंडटनर (ग्रोइन)
मिस्र : मोहम्मद एलनेनी (टखने)
इंग्लैंड : एलेक्स ऑक्सलेड (घुटने) एडम लल्लाना (हैमस्ट्रिंग), हैरी केन (टखने)
फ्रांस : बेंजामिन मेंडी (घुटने), डीजेब्रिल सिडीबे (घुटने), किंग्सले कॉमैन (एंकल), लॉरेन कॉस्सील्नी (एचिलीस), दिमित्री पेट (हैमस्ट्रिंग)
जर्मनी : जेरोम बोएटेंग (जांघ), मैनुअल नियुअर (पैर), मार्को रीस (घुटने), लार्स स्टिंडल (टखने)
आइसलैंड : गिल्फी सिगुर्दसन (घुटने)
ट्यूनीशिया : यूसुफ मस्की (घुटने)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें