अकरा (घाना) : घाना पर फीफा विश्व कप 2026 की मेजबानी के लिए मतदान करने पर रोक लग सकती है क्योंकि वहां की सरकार ने ‘भ्रष्टाचार’ के आरोप में राष्ट्रीय फुटबाल महासंघ को भंग कर दिया है. एक वृत्तचित्र में संघ में भ्रष्टाचार को दिखाया गया है जिन लोगों पर आरोप लगा है उनमें फुटबाल संघ के अध्यक्ष भी शामिल है जो फीफा परिषद में सदस्य भी है.
ऐसी संभावना जतायी जा रही थी कि 2026 फीफा विश्व कप की मेजबानी के लिए घाना अपने पड़ोसी देश मोरोक्को के पक्ष में मतदान करेगा, विश्व कप की मेजबानी की दौड़ में मोरोक्को के अलावा अमेरिका, कनाडा और मेक्सिको संयुक्त रूप से दावेदारी पेश कर रहे हैं.
घाना सरकार ने कहा कि वृतचित्र में घाना फुटबाल संघ में ‘व्यापक धोखाधड़ी, भ्रष्टाचार और रिश्वत’ की बातें सामने आयी है. उन्होंने ‘घाना फुटबाल संघ को तत्काल प्रभाव से भंग करने का फैसला किया है.’