मारिया केरी के ‘अमेरिकन आइडल’ से विदा होने की घोषणा करने के कुछ ही समय बाद अब निकी मिनाज ने भी इस कार्यक्रम को अलविदा कह दिया है. मिनाज ने ट्विटर पर लिखा है, ‘‘चुनौतीपूर्ण अनुभव के लिए शुक्रिया अमेरिकन आइडल.’’
हॉलीवुड लाइव की खबर के मुताबिक उनकी साथी जज मारिया के इस संगीत कार्यक्रम को छोड़ने की घोषणा सुर्खियों में रही थी. गौरतलब है कि रैंडी जैकसन नाम के तीसरे जज ने भी यह कार्यक्रम छोड़ दिया है. अब कीथ अरबन ही इसमें एकमात्र जज बचे हैं.