हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी रियेलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस 11’ से बाहर हो चुकी हैं. एक ओर जहां उनके फैंस इस खबर से निराश हैं, वहीं सपना बेहद खुश हो रही होंगी. ऐसा इसलिए क्योंकि घर से निकलने के बाद उन्हें बॉलीवुड में काम मिल सकता है. सपना ने घर के अंदर अपने डांस से सबको इंप्रेस किया था और दर्शकों को भी उनका ये अंदाज बेहद पसंद आया था.
दरअसल हाल ही में रेमो डिसूजा और जैकलीन फर्नांडीज बिग बॉस के घर में अपनी आनेवाली फिल्म ‘रेस-3’ के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे. वे सपना से काफी इंप्रेस्ड थे. इसके बाद रेमो ने प्रियांक शर्मा और सपना चौधरी को ‘बीट पे बूटी’ गाने पर डांस करने के लिए कहा. दोनों के डांस ने सभी को इंप्रेस किया.
रेमो ने सपना से कहा, आपके साथ तो काम करना बनता है. रेमा की ये बात सुनकर सपना ने कहा, आपके साथ काम…सपने में. हीना खान कहती है अरे ये सब सच है. इसके बाद सपना को भरोसा दिलाते हुए कहते हैं कि, हम साथ में जरूर काम करेंगे. इसके बाद से ही ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं कि सपना रेस-3 में आइटम नंबर कर सकती हैं. रेमा फिलहाल इसी प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं.
बता दें कि ‘रेस-3’ में सलमान खान, जैकलीन फर्नांडीज, डेजी शाह और बॉबी देओल नजर आनेवाले हैं.