मुंबई:किसी समय महिलाओं के बीच नंबर वन रहने वाला धारावाहिक "क्योंकि सास भी कभी बहू थी" एक बार फिर टीवी पर आने वाला है. एकता कपूर के इस धारावाहिक ने सास-बहू के रिश्ते को एक नई पहचान दिलाई थी. सूत्रों ने बताया कि शो उसी चैनल पर शुरू हो रहा है, जिस पर पहले टेलीकास्ट होता था. इस बार बा का किरदार स्मृति ईरानी निभाएंगी.
सीरियल की प्रोड्यूसर एकता कपूर ने ज्यादा कुछ नहीं कहा, सिर्फ हां में इस खबर की पुष्टि की है. वहीं आपकों बता दे कि स्मृति ईरानी इस बार लोकसभा चुनाव-2014 मे बीजेपी से चुनाव लड रही है. ऐसे में वो जनता को संभालेगी या फिर शो करेगी. यह तो देखने वाली बात होगी.