7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झलक दिखला जा में दिख सकते हैं श्रीकांत

पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी कृष्णामाचारी श्रीकांत आगामी डांस रियल्टी कार्यक्रम ‘झलक दिखला जा’ में नजर आ सकते हैं. खबर है कि चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष 53 वर्षीय श्रीकांत ने 12 प्रतिभागियों के साथ डांस करने को लेकर अपनी सहमति दे दी है. कल रात एक संवाददाता सम्मेलन में कलर्स चैनल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी […]

पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी कृष्णामाचारी श्रीकांत आगामी डांस रियल्टी कार्यक्रम ‘झलक दिखला जा’ में नजर आ सकते हैं.

खबर है कि चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष 53 वर्षीय श्रीकांत ने 12 प्रतिभागियों के साथ डांस करने को लेकर अपनी सहमति दे दी है.

कल रात एक संवाददाता सम्मेलन में कलर्स चैनल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी :सीईओ: राज नायक ने यहां पर बताया कि हम लोगों ने कुछ क्रिकेट खिलाड़ियों से बातचीत की और हम लोगों को उम्मीद है कि एक क्रिकेटर इस कार्यक्रम में होगा। हम लोगों ने उनसे बात की है. हम लोग हमेशा चाहते हैं कि एक क्रिकेटर या एक राजनेता इस कार्यक्रम में शामिल हो.

इससे पहले, ‘झलक दिखला जा’ में कई खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है. इसमें श्रीलंका के कप्तान सनत जयसूर्या, मुक्केबाज अखिल कुमार, पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी मोहिन्दर अमरनाथ, फुटबॉल खिलाड़ी बाइचुंग भुटिया और पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी अजय जडेजा शामिल रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें