Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 में अमेठी और रायबरेली से कांग्रेस का उम्मीदवार कौन होगा, इसे लेकर वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बयान दिया है. उन्होंने आज मीडिया को बताया कि अमेठी और रायबरेली सीट से उम्मीदवार का फैसला कांग्रेस अध्यक्ष करेंगे, इसके लिए कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने सभी अधिकार मल्लिकार्जुन खरगे को सौंप दिया है. जयराम रमेश ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि अगले 24 घंटे में वे इस बात का फैसला कर लेंगे कि अमेठी और रायबरेली संसदीय सीट से कांग्रेस का प्रत्याशी कौन होगा.
जयराम रमेश ने दिया बड़ा बयान
जयराम रमेश ने कहा कि जब तक कांग्रेस अध्यक्ष की ओर से प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की जाती है तब तक सभी ऑफिस ऑर्डर, सूचना और टीकर फर्जी हैं. जयराम रमेश की ओर से यह बयान तब आया है जब इस तरह की सूचना सूत्रों के हवाले से सामने आ रही थी कि अमेठी से राहुल गांधी और रायबरेली से प्रियंका गांधी चुनाव लड़ने वाले हैं. हालांकि इस तरह की कयासबाजी कई दिनों से जारी है.
Also Read : जयराम महतो नामांकन दाखिल करने के बाद अरेस्ट, बोकारो से रांची पुलिस ने किया गिरफ्तार
Salman Khan के घर के बाहर फायरिंग मामला, आरोपी अनुज थापन ने पुलिस कस्टडी में की खुदकुशी
3 मई को नामांकन की अंतिम तिथि
गौरतलब है कि तीन मई को इन दोनों लोकसभा क्षेत्र में नामांकन करने की तारीख समाप्त हो रही है, इसलिए यह तय है कि आज या कल कांग्रेस अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर देगा. अमेठी और रायबरेली में 26 अप्रैल से ही नामांकन हो रहा है. यहां मतदान पांचवें चरण में यानी 20 मई को होगा. अमेठी की वर्तमान सांसद स्मृति ईरानी ने 29 अप्रैल को नामांकन कर दिया था और जब उनसे यह पूछा गया था कि अमेठी में उनके खिलाफ कौन है, तो उन्होंने कहा था कि कोई भी हो, चुनाव तो मैं ही जीतूंगी.
राहुल गांधी तीन बार रह चुके हैं सांसद
ज्ञात हो कि स्मृति ईरानी ने 2019 के चुनाव में राहुल गांधी को अमेठी से हरा दिया था, राहुल गांधी अमेठी से 2004 से 2014 तक सांसद रहे थे. उनके पहले इस सीट से सोनिया गांधी चुनाव जीतीं थीं, फिर वे रायबरेली से चुनाव लड़ने लगी. अब चूंकि सोनिया गांधी चुनाव नहीं लड़ रही हैं और राज्यसभा जा चुकी है, तो उनकी सीट पर प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने की संभावना जताई जा रही है, हालांकि अभी तक कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं हुई है.
Also Read : UP News: दिल्ली के बाद लखनऊ के निजी स्कूल में बम की सूचना, पुलिस ने बताया फर्जी