WB Board 10th Result 2025 in Hindi: पश्चिम बंगाल बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 2025 थोड़ी ही देर में जल्द ही जारी होने वाला है. हर साल लाखों छात्र एक साथ वेबसाइट पर रिजल्ट चेक करने की कोशिश करते हैं, जिससे वेबसाइट क्रैश होने की स्थिति बन जाती है. ऐसे में छात्रों को चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि रिजल्ट देखने के लिए कई दूसरे विकल्प भी मौजूद हैं. अगर ऑफिशियल वेबसाइट काम नहीं कर रही हो तो छात्र SMS, मोबाइल ऐप या वैकल्पिक वेबसाइट्स की मदद से अपना रिजल्ट आसानी से देख सकते हैं. इस लेख में हम बताएंगे कि वेबसाइट डाउन होने पर रिजल्ट चेक (WB Board 10th Result 2025) करने के आसान तरीके कौन-कौन से हैं.
SMS से कैसे चेक करें WB Board 10वीं का रिजल्ट? (WB Board 10th Result 2025)
- रिजल्ट चेक करने के लिए WBBSE ने एसएमएस सुविधा दी है.
- WB 10<रोल नंबर> लिखकर 56070 या 56263 पर भेजें.
- रिजल्ट आपके मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाएगा.
डिजिलॉकर के माध्यम से WBBSE 10वीं बोर्ड परिणाम 2025 देखें
- पश्चिम बंगाल माध्यमिक परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले छात्र भारत सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई डिजिलॉकर सुविधा के माध्यम से भी अपने कक्षा 10 के परिणाम देख सकते हैं.
- digilocker.gov.in पर जाएं
- अपने क्रेडेंशियल के साथ लॉग इन करें
- ‘जारी किए गए दस्तावेज’ सेक्शन पर जाएं
- WBBSE सेलेक्ट करें और अपनी कक्षा 10 की मार्कशीट डाउनलोड करें.
पश्चिम बंगाल बोर्ड 10वीं का रिजल्ट कैसे चेक करें? (WBBSE Madhyamik 10th Result 2025)
पश्चिम बंगाल बोर्ड 10वीं का रिजल्ट कैसे चेक करें? (WBBSE Madhyamik 10th Result 2025) देखने के स्टेप्स इस प्रकार हैं-
- आधिकारिक रिजल्ट वेबसाइट wbresults.nic.in या wbbse.wb.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर दिए गए “West Bengal Madhyamik Result 2025” लिंक पर क्लिक करें.
- अपनी जन्म तिथि और रोल नंबर ठीक उसी तरह दर्ज करें जैसे आपके एडमिट कार्ड पर लिखा है.
- फिर सबमिट या View Result बटन पर क्लिक करें और अपनी मार्कशीट स्क्रीन पर देखें.
- रिजल्ट को डाउनलोड करें और उसकी एक प्रिंट आउट निकाल लें.
मार्कशीट पर चेक करें ये जानकारी (WBBSE Madhyamik 10th Result 2025)
- छात्र का नाम
- रोल नंबर
- जन्म तिथि
- विभिन्न विषयों में प्राप्त अंक
- कुल अंक
- प्राप्त श्रेणी
- योग्यता की स्थिति
- पश्चिम बंगाल माध्यमिक योग्यता अंक.
यह भी पढ़ें- MPBSE MP Board Result Date 2025: जल्द जारी हो रहा एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट? यहां सबसे पहले