UGC Defaulter List 2025: देश के बड़े संस्थान जैसे IIT, IIM और AIIMS से पढ़ाई का सपना तो लाखों स्टूडेंट्स देखते हैं लेकिन जब इन संस्थानों पर ही छात्रों की सुरक्षा से समझौते के आरोप लगें तो चिंता बढ़ती है. यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) ने IIT बॉम्बे, IIT खड़गपुर, IIT हैदराबाद, IIT पलक्कड़, और IIM बॉम्बे, IIM रोहतक, IIM त्रिची जैसे टॉप संस्थानों को ‘डिफॉल्टर’ लिस्ट में डाला है. ऐसा देखा गया है कि इन संस्थानों ने एंटी-रैगिंग नियमों का सही तरीके से पालन नहीं किया.
छात्रों की सुरक्षा पर सवाल (UGC Defaulter List 2025)
UGC के अनुसार, सभी संस्थानों को छात्रों और उनके माता-पिता से हर साल एंटी-रैगिंग शपथ पत्र लेना जरूरी है. लेकिन कई संस्थानों ने यह जरूरी प्रक्रिया पूरी ही नहीं की. न ही उन्होंने UGC को अनुपालन रिपोर्ट भेजी.
रैगिंग से डरते हैं नए छात्र
हर साल हजारों छात्र नए कॉलेज में दाखिला (College Admission 2025) लेते हैं. उनके लिए रैगिंग का डर असली होता है. ऐसे में अगर बड़े संस्थान भी सुरक्षा के मानकों का पालन न करें, तो यह सिर्फ नियमों की अनदेखी नहीं बल्कि छात्रों की मानसिक और भावनात्मक सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है.
UGC की सख्त चेतावनी
College Admission 2025 चल रहे हैं और ऐसे में UGC ने साफ किया है कि अगर 30 दिन में ये संस्थान नियमों का पालन नहीं करते, तो उनका फंड और मान्यता दोनों ही रोकी जा सकती है. इसका असर न सिर्फ पढ़ाई पर, बल्कि रिसर्च और स्कॉलरशिप्स पर भी पड़ेगा.
UGC Defaulter List 2025 में शामिल अन्य प्रमुख संस्थान
- AIIMS रायबरेली
- NID दिल्ली, आंध्र प्रदेश, हरियाणा
- AMU (अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय)
- IGNOU
- नालंदा विश्वविद्यालय
- भारतीय सांख्यिकी संस्थान, कोलकाता
- NIPER हैदराबाद.
यह भी पढ़ें- NEET UG Counselling 2025: 500 से कम नंबर पर कौन से मेडिकल कॉलेज मिल सकते हैं? MBBS के लिए बेस्ट ऑप्शन
यह भी पढ़ें- पिता का साथ न मां का हाथ, फिर भी नहीं मानी हार, IIT के सफर के बाद मिली सफलता तो छलके आंसू