10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम मोदी की अपील से पावर सेक्टर में हड़कंप, बाबुओं को सता रहा ग्रिड फेल होने का डर

बिजली की मांग में अचानक कमी आने से पावर ग्रिड के फेल होने का है डर

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुक्रवार की सुबह नौ बजे आगामी रविवार यानी पांच अप्रैल को रात नौ बजे नौ मिनट तक घरों की लाइट बंद करके बालकनी से दीया, मोबाइल और टॉर्च जलाने की अपील से देश के पावर सेक्टर में हड़कंप मचा हुआ है. पीएम मोदी के इस अपील से बिजली मंत्रालय के बाबुओं की नींद उड़ी हुई है और अब वे रविवार को नौ बजे से नौ मिनट के लिए बिजली के उपयोग में कमी से ग्रिडों के फेल होने से बचाने की रणनीति बनाने में जुट गये हैं.

दरअसल, केंद्रीय विद्युत विनियामक प्राधिकरण (सीईआरसी) की ओर से सुझाई गयी सीमा के अंदर देश में बिजली के ग्रिडों को मेंटेन किया जाता है. ग्रिड में बिजली के प्रवाह को घटाने या बढ़ाने के लिए निर्धारित फ्रीक्वेंसी के आधार पर प्रबंधन किया जाता है. अचानक बिजली के उपयोग में कमी या बढ़ोतरी की वजह से ग्रिड के फेल होने का भय बना रहता है.

शुक्रवार को पीएम मोदी की ओर से देश के लोगों द्वारा अपने-अपने घरों के बालकनी या दरवाजे पर खड़े होकर दीयों को जलाकर या कोरोना वायरस द्वारा फैलाए गये अंधेरे को दूर करने के लिए मोबाइल या टॉर्च को चमकाने की अपील से बिजली की मांग में अचानक गिरावट आने की आशंका है और इससे ग्रिड फेल भी हो सकते हैं. इसी आशंका के मद्देनजर शुक्रवार को केंद्रीय ऊर्जा मंत्री के साथ हुई बैठक में पीजीसीआईएल (पॉवरग्रिड) और लोड डिस्पैचर 5 अप्रैल के ब्लैकआउट के दौरान बिजली की मांग में अचानक गिरावट पर चर्चा की है. वे इस काम के लिए तैयार हैं और इस ब्लैकआउट के लिए ग्रिड को बचाए रखने को लेकर प्रबंधन को लेकर आश्वस्त हैं.

मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत सरकार की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी पावर सिस्टम ऑपरेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (पीओएसओसीओ) को रविवार की रात नौ बजे से नौ मिनट तक बिजली की मांग में गिरावट आने के बाद ग्रिड बेहतर तरीके से संचालन काम सौंपा गया है. ब्लैकआउट के दौरान मांग अचानक गिरावट आने की स्थिति देश के सभी पांच लोड डिस्पैच सेंटर और नेशनल डिस्पैच सेंटर (एनएलडीसी) के साथ तालमेल बैठाया गया है, ताकि ग्रिड की आवृत्ति को बनाये रखा जाए.

सूत्रों ने कहा कि राज्य सरकार को यह भी बताया गया है कि अगर जरूरत पड़ी, तो कुछ समय के लिए ग्रिड फ्रीक्वेंसी को बंद करने के लिए अपनी जेनरेटिंग यूनिट को तैयार मोड में रखने के लिए पावर शेड्यूलिंग को मैनेज करने के लिए तैयार रहें. एनटीपीसी जैसी केंद्रीय उपयोगिताओं को भी आसानी से चालू रखा जा सकता है, ताकि उनके कुछ गैस आधारित स्टेशनों को स्विच करने में आसानी हो और ग्रिड आवश्यकताओं के अनुसार स्विच ऑफ हो.

बता दें कि देश में कोरोना वायरस की रोकथाम को लागू लॉकडाउन के बीच दो अप्रैल को बिजली की मांग पहले ही 25 प्रतिशत से अधिक गिरकर 125.81 गीगावाट पर आ गयी. देश में सबसे अधिक बिजली मांग 168.32 गीगावाट रही है. साल भर पहले की तुलना में दो अप्रैल को बिजली मांग में करीब 43 गीगावाट की कमी रही. हालांकि, 22 मार्च के बाद बिजली की सर्वाधिक मांग करीब 120 गीगावाट रही है. यह गिरावट उद्योग जगत तथा राज्यों के बिजली वितरण निगमों की मांग में कमी के कारण आयी है. किसी एक दिन के दौरान बिजली की सर्वाधिक हुई आपूर्ति को उस दिन की सर्वाधिक मांग कहा जाता है.

आंकड़ों के अनुसार, 20 मार्च को सर्वाधिक मांग 163.72 गीगावाट रही, जो 21 मार्च को 161.74 गीगावाट पर आ गयी. जनता कर्फ्यू के कारण 22 मार्च को इसमें और गिरावट आयी. उस दिन सर्वाधिक मांग 135.20 गीगावाट रही. इसके बाद 23 मार्च को इसमें थोड़ी तेजी आयी और यह 145.49 गीगावाट पर पहुंच गयी. हालांकि, यह 24 और 25 मार्च को क्रमश: 135.93 गीगावाट और 127.96 गीगावाट पर आ गयी.

इसके बाद, बिजली की सर्वाधिक मांग 26 मार्च को 120.31 गीगावाट, 27 मार्च को 115.23 गीगावाट, 28 मार्च को 117.76 गीगावाट, 29 मार्च को 120.18 गीगावाट, 30 मार्च को 120.79 गीगावाट, 31 मार्च को 123.08 गीगावाट, एक अप्रैल को 123.30 गीगावाट और दो अप्रैल को 125.81 गीगावाट रही. पिछले साल मार्च में सर्वाधिक मांग 168.7 गीगावाट और अप्रैल में 176.81 गीगावाट रही थी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें