19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gold Rate : देश में पहली बार सोने का भाव 50 हजार तक पहुंचा, साल के अंत तक 52 हजार तक जा सकता है रेट

Gold Price/Rate, Latest Bullion Market News : सोने ने पहली बार देश में गुरुवार की सुबह 50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर को छू लिया. हालांकि, कारोबार के अंत में सोना 578 रुपये टूट कर 48,886 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया.

Gold Price/Rate, Latest Bullion Market News : सोने ने पहली बार देश में गुरुवार की सुबह 50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर को छू लिया. हालांकि, कारोबार के अंत में सोना 578 रुपये टूट कर 48,886 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. यह उछाल मुंबई के रिटेल मार्केट में कारोबार के दौरान आया. वहीं, नयी दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 50,050 रुपये, मुंबई में 50,120 रुपये प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंची, जबकि कोलकाता में यह 49,820 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रही.

इधर, दिल्ली सर्राफा बाजार में भी सोने का भाव 488 रुपये की गिरावट के साथ 49,135 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. वैश्विक स्तर पर सोने की मांग में तेजी और रुपये में गिरावट के चलते सोने की कीमतों में यह इजाफा देखने को मिला है. इससे पहले, बुधवार को भी सोने की कीमतों में भारी उछाल आया था.

इस दिन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने का दाम 647 रुपये की बढ़त के साथ 49,908 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ, जबकि मुंबई के रिटेल मार्केट में सोने की कीमत 48,982 रुपये प्रति 10 ग्राम तक गयी थी. हालांकि, इस दौरान एमसीएक्स में सोने के अगस्त की डिलीवरी वाले अनुंबध की कीमत 49 हजार से नीचे थी. मालूम हो कि सोने की कीमत में अलग-अलग राज्यों में एक्साइज ड्यूटी, स्टेट टैक्स और मेकिंग चार्ज के चलते अंतर रहता है.

दो साल में 57 प्रतिशत तक दिया रिटर्न : सोने की कीमतों में बीते करीब डेढ़ साल में ज्यादा इजाफा देखने को मिला है. इससे पहले, 2018 के मध्य तक सोने का दाम 30,000 से 32,000 रुपये के बीच था, लेकिन उसके बाद से इसमें तेजी देखने को मिली है. जानकारों के मुताबिक, दो साल में ही सोने से निवेशकों को 57 प्रतिशत का रिटर्न मिला है. सोने के बाद 10 ईयर गिल्ट्स ने भी करीब 17% रिटर्न दिया है. वहीं, सेंसेक्स में 5.8% का नुकसान हुआ है.

  • दो साल में किसने कितना दिया रिटर्न

  • सोने की कीमत में तेजी के प्रमुख चार कारण

  • कोरोना के कारण वैश्विक अर्थव्यवस्था के सुस्त पड़ने से

  • सुरक्षित निवेश के विकल्प के रूप में निवेशकों की पसंद

  • डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट बाजार में अस्थिरता (उतार-चढ़ाव)

पिछले चार साल के दौरान सोने में रिटर्न, इस साल अब तक 24% तक बढ़ा दाम : 31 दिसंबर, 2019 को सोने का भाव एमसीएक्स पर 39108 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. एक जुलाई, 2020 को सोना 48,982 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. यानी, सोना ने हर 10 ग्राम पर करीब 9600 रुपये या 24 फीसदी का रिटर्न दिया. जानकारों का कहना है कि इस साल अप्रैल-जून तिमाही में सोना का दाम 24 प्रतिशत तक बढ़ गया है. चार साल में कीमत वृद्धि की दृष्टि से यह सबसे अच्छी तिमाही है.

2021 तक 82 हजार को पार करेगा : एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2021 के अंत तक सोने की कीमत 3000 डॉलर प्रति औंस तक जा सकती है. मौजूदा एक्सचेंज रेट के हिसाब से भारतीय मुद्रा में यह राशि 82 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम बैठती है. वहीं, 2020 के अंत तक सोने की कीमत 52,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकती है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में फिलहाल सोने की कीमत 1,788 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस चल रही है. हालांकि, चांदी में गिरावट देखने को मिल रही है.

Posted by : Pritish Sahay

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें