नयी दिल्ली : देश में उत्पादकों के पास नये ऑर्डर में लगातार कमी के साथ विनिर्माण क्षेत्र की गतिविधियों में मई महीने में भी गिरावट का सिलसिला बना रहा. वहीं, विनिर्माण गतिविधियां कमजोर पड़ने से कंपनियां तेजी से कर्मचारियों की संख्या घटा रही हैं. एक मासिक सर्वे रिपोर्ट में सोमवार को यह कहा गया. इससे पहले, अप्रैल महीने में विनिर्माण गतिविधियों में रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की गयी थी.
Also Read: PMI : नवंबर में बढ़ी देश के विनिर्माण क्षेत्र की गतिविधियां, लेकिन रफ्तार में धीमापन बरकरार
आईएचएस मार्किट इंडिया मैनुफैक्चरिंग परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) मई में 30.8 रहा, जो अप्रैल में 27.4 था. यह देश के विनिर्माण क्षेत्र में एक और बड़ी गिरावट का संकेत है. हालांकि, यह अप्रैल के मुकाबले थोड़ा नरम है. अप्रैल महीने में सूचकांक में गिरावट दर्ज की गयी थी, जबकि इससे पहले लातार 32 महीने तक इसमें वृद्धि हुई थी. पीएमआई के अनुसार, अगर सूचकांक 50 से ऊपर है, वह विस्तार को बताता है, जबकि उससे नीचे गिरावट का संकेत देता है.
आईएचएस मार्किट के अर्थशास्त्री एलिट केर ने कहा कि पीएमआई का ताजा आंकड़ा बताता है कि मई में विनिर्माण क्षेत्र का उत्पादन फिर घटा है. इससे पहले, अप्रैल मे इसमें रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की गयी थी, जो व्यापक स्तर पर कारोबारी गतिविधियां ठप होने का नतीजा था. सर्वे के अनुसार, अप्रैल में रिकॉर्ड गिरावट के बाद कमजोर मांग के कारण उत्पादन नीचे रहा. नतीजतन, कंपनियों ने तेजी से कर्मचारियों की संख्या कम की है.
पिछले 15 साल से जुटाए जा रहे आंकड़े के दौरान पहली बार इतनी संख्या में कर्मचारियों की संख्या में कमी देखी गयी है. केर ने कहा कि मई में विनिर्माण गतिविधियों में और गिरावट यह बताता है कि संकट से उबरने में कंपनियों को चुनौतियों को सामना करना पड़ सकता है. मांग कमजोर बनी हुई है, जबकि कोरोना वायरस महामारी को लेकर अनिश्चितता अब भी बरकरार है. इस बीच, स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार कोविड-19 के कारण अब तक 5,394 लोगों की मौत हुई है, जबकि 1.90 लाख से अधिक इससे संक्रमित हुए हैं.
अंतरराष्ट्रीय बाजार से कमजोर मांग से भी बिक्री कमजोर पड़ी है. विदेशों से नये कारोबार में मई में और गिरावट आयी. सर्वे के अनुसार, कोविड-19 को थामने के लिए जो वैश्विक उपाय किये जा रहे हैं, उससे निर्यात प्रभावित हुआ है. इसमें कहा गया है कि हालांकि, मई में अगले एक साल के व्यापार परिदृश्य को लेकर विनिर्माता आशावादी नजर आये. सर्वे के मुताबिक, विनिर्माताओं को इस उम्मीद से भरोसा बना है कि कोरोना वायरस संबंधित सभी पाबंदिया हटने से अर्थव्यवस्था वृद्धि के रास्ते पर लौटेगी.
Posted By : Vishwat Sen
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.