मुंबई: बंबई शेयर बाजार में आज जोरदार तेजी दर्ज हुई और सेंसेक्स 326 अंक के उछाल के साथ 20,000 अंक के स्तर को फिर पार कर गया. दो सप्ताह में यह एक दिन में सेंसेक्स की सबसे अधिक बढ़त है.
मजबूत होते वैश्विक रुख के बीच रिलायंस इंडस्टरीज तथा सनफार्मा जैसी कंपनियों में लिवाली से सेंसेक्स में तेजी आई.बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 326.44 अंक या 1.66 फीसद की बढ़त के साथ 20,030.77 अंक पर पहुंच गया. टिकाउ उपभोक्ता सामान और तेल एवं गैस क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों में अच्छी तेजी देखी गई.
इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 99.60 अंक या 1.66 फीसद की तेजी के साथ 6,000 अंक के स्तर को पार कर 6,083.15 अंक पर बंद हुआ.एमसीएक्स-एसएक्स का एसएक्स 40 सूचकांक 214.5 अंक या 1.84 फीसद की बढ़त के साथ 11,681.13 अंक पर पहुंच गया.
रिलायंस इंडस्टरीज का शेयर 5.12 प्रतिशत की जोरदार तेजी के साथ 828.25 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह की खबरों के बाद कि कंपनी को अपने पूर्वी तट स्थित सबसे बड़े ब्लाक में नया प्राकृतिक गैस क्षेत्र मिला है, से उसके शेयरों में तेजी आई.सनफार्मा का शेयर 4.66 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,014.85 रुपये पर पहुंच गया, जबकि भारती एयरटेल का शेयर 3.31 फीसद की बढ़त के साथ 209.15 रुपये पर बंद हुआ.
इन्वेंचर ग्रोथ एंड सिक्योरिटीज के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक नागजी के रीता ने कहा, ‘‘पिछले सप्ताह बेहद खराब प्रदर्शन के बाद इस सप्ताह की शुरुआत शानदार तरीके से हुई है. रिलायंस इंडस्टरीज को लेकर सकारात्मक खबर और डालर में नरमी की वजह से बाजार में यह तेजी आई है.’’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.