19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय इस्पात नीति देश को अग्रसर ले जाने वाली : टीवी नरेंद्रन

जमशेदपुर : भारत सरकार द्वारा जारी राष्ट्रीय इस्पात नीति-2017 को टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने देश को आगे ले जाने वाला बताया है. अपनी त्वरित प्रतिक्रिया में नरेंद्रन ने कहा है ‘2030-31 तक भारतीय इस्पात उद्योग वर्तमान प्रति व्यक्ति 60 किलो खपत से प्रति व्यक्ति 160 किलो खपत की ओर अग्रसर है. जैसा […]

जमशेदपुर : भारत सरकार द्वारा जारी राष्ट्रीय इस्पात नीति-2017 को टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने देश को आगे ले जाने वाला बताया है. अपनी त्वरित प्रतिक्रिया में नरेंद्रन ने कहा है ‘2030-31 तक भारतीय इस्पात उद्योग वर्तमान प्रति व्यक्ति 60 किलो खपत से प्रति व्यक्ति 160 किलो खपत की ओर अग्रसर है.

जैसा कि भारत के इस्पात मंत्रालय द्वारा जारी राष्ट्रीय इस्पात नीति 2017 द्वारा अनुमानित किया गया है, नयी नीति आधुनिक बुनियादी ढांचा तैयार करने और युवाओं की आकांक्षाओं को पूरा कर भारत को उसकी क्षमता हासिल करने में मदद करेगी. हम नीति के कार्यांवयन और इस्पात खपत के क्षेत्रों की अनुमानित वृद्धि के लिए तत्पर हैं.

दूसरी ओर, हम आपूर्ति से संबंधित मुद्दों जैसे कच्चे माल की उपलब्धता और परिवहन के क्षेत्र में बाधाओं को समाप्त करने के लिए सरकार के साथ काम करेंगे. उन्होंने कहा है कि उनका मानना है कि आधारभूत संरचना द्वारा संचालित विकास पर फोकस न केवल इस्पात की मांग में वृद्धि को मदद करेगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें