13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिजर्व बैंक के सुधारवादी कदम से शुरुआती कारोबार में 0.25 फीसदी मजबूत हुआ सेंसेक्स, निफ्टी 9,330 के आसपास

मुंबई : रिजर्व बैंक की ओर से रुपये में सुधार करने और जून महीने के लिए अमेरिकी बैंक फेडरल रिजर्व की ओर से डॉलर की दरों को बढ़ाये जाने की वजह से बुधवार को घरेलू शेयर बाजार अच्छे शुरुआत के साथ खुले. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में 0.25 फीसदी की तेजी आयी है. […]

मुंबई : रिजर्व बैंक की ओर से रुपये में सुधार करने और जून महीने के लिए अमेरिकी बैंक फेडरल रिजर्व की ओर से डॉलर की दरों को बढ़ाये जाने की वजह से बुधवार को घरेलू शेयर बाजार अच्छे शुरुआत के साथ खुले. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में 0.25 फीसदी की तेजी आयी है. तेजी के इस माहौल में निफ्टी 9330 के आसपास नजर आ रहा है, जबकि सेंसेक्स 30000 के ऊपर जाने में कामयाब रहा है. फिलहाल, बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 60 अंक यानि 0.2 फीसदी बढ़कर 29,981 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक निफ्टी 22 अंक यानि 0.25 फीसदी तक बढ़कर 9,336 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

इसे भी पढ़ें : शुरुआती कारोबार में 30,000 के पार पहुंचा सेंसेक्स, 9,265 अंकों के पार निफ्टी

बुधवार को बाजार खुलने के साथ ही शुरुआती कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है. बीएसई का मिडकैप सूचकांक 0.5 फीसदी तक उछला है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 सूचकांक में 0.4 फीसदी की तेजी आयी है. बीएसई का स्मॉलकैप सूचकांक 0.4 फीसदी तक बढ़ा है. मेटल, रीयल्टी, फार्मा, ऑटो, बैंकिंग, पावर, कैपिटल गुड्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में अच्छी खरीदारी दिख रही है. बैंक निफ्टी 0.25 फीसदी बढ़कर 22,390 के ऊपर पहुंच गया है. हालांकि, एफएमसीजी और मीडिया शेयरों में बिकवाली का दबाव नजर आ रहा है.

इसे भी पढ़ें : एक बार फिर 30 हजार के पार पहुंचा सेंसेक्स, बढ़त के साथ शुरुआती कारोबार में खुला बाजार

बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में पावर ग्रिड, भारती इंफ्राटेल, बीपीसीएल, ओएनजीसी, ग्रासिम, टाटा मोटर्स, एनटीपीसी, एलएंडटी और डॉ रेड्डीज 2.7-0.7 फीसदी तक बढ़े हैं. हालांकि, दिग्गज शेयरों में टीसीएस, आईटीसी, मारुति सुजुकी, सन फार्मा और एचडीएफसी 0.8-0.25 फीसदी तक गिरे हैं.

इसे भी पढ़ें :सेंसेक्स ने 31 साल में पहली बार जादुई आंकड़े 30 हजार को छुआ, जानिये क्या है कारण…?

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें