नयी दिल्ली: देश में अक्षय उर्जा क्षेत्र को प्रोत्साहन देते हुए यूरोपीय निवेश बैंक :ईआईबी: ने अक्षय एवं उर्जा कार्यकुशलता परियोजनाओं के वित्त पोषण के लिए भारतीय अक्षय उर्जा विकास एजेंसी (इरेडा) के वास्ते 20 करोड़ यूरो की ऋणसुविधा मंजूर की है.
नवीन एवं अक्षय उर्जा मंत्रालय की एक समर्पित वित्त पोषण इकाई इरडा इस धन के जरिए देश में मौजूदा व नयी परियोजनाओं का वित्त पोषण करेगी. नवीन एवं अक्षय उर्जा मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा, ‘‘ईआईबी ने इरेडा के लिए 20 करोड़ यूरो की ऋणसहायता मंजूर की है जिसका इस्तेमाल भारत में अक्षय उर्जा परियोजनाओं के वित्त पोषण में किया जाएगा.’’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.