14 दिनों में जमा हुए 27,000 करोड़ रुपये
23 फीसदी जनधन खातों में एक भी रुपया नहीं
नयी दिल्ली : केंद्र सरकार की ओर से 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को बंद करने के ऐलान के बाद के 14 दिनों में जन धन खातों में जमा रकम में करीब 27,200 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है. करीब 25 करोड 68 लाख जन धन खातों में कुल जमा राशि 70,000 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर चुकी है और 23 नवंबर को यह आंकडा 72,834.72 करोड रुपये था.
नौ नवंबर को इन खातों में 45,636.61 करोड़ रुपये जमा थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से आठ नवंबर को नोटबंदी के ऐलान के बाद जन धन खातों में 27,198 करोड रुपये जमा हुए हैं. बहरहाल, 25 करोड़ 68 लाख जन धन खातों में से 22.94 फीसदी खातों में अब भी एक रुपया नहीं है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.