17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोटबंदी : बैंकों में मारामारी के बीच महाराष्ट्र और केरल में दो लोगों की मौत

मुंबई /थालास्सेरी : प्रतिबंधित नोटों को जमा कराकर नए नोट लेने के लिए बैंकों में उमड़ी लाखों लोगों की भीड के बीच महाराष्ट्र और केरल में हुई अलग-अलग घटनाओं में आज दो लोगों की मौत हो गई. इस बीच, बैंकों और एटीएम में नगद की कमी लगातार दूसरे दिन भी देखी गई.सुबह से ही देश […]

मुंबई /थालास्सेरी : प्रतिबंधित नोटों को जमा कराकर नए नोट लेने के लिए बैंकों में उमड़ी लाखों लोगों की भीड के बीच महाराष्ट्र और केरल में हुई अलग-अलग घटनाओं में आज दो लोगों की मौत हो गई. इस बीच, बैंकों और एटीएम में नगद की कमी लगातार दूसरे दिन भी देखी गई.सुबह से ही देश भर के बैंकों में मची मारामारी के बीच कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने उस वक्त लोगों को चौंका दिया जब वह नई दिल्ली में संसद मार्ग स्थित भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की शाखा में पहुंचे और आम लोगों की तरह कतार मेंखड़ेहोकर 500 और 1000 रुपये के अपने पुराने नोट बदलवाए. उन्होंने कहा किभीड़के कारण धैर्य खो रहे लोगों के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए वह बैंक आए हैं.

लोगों को तत्काल राहत मिलती आज भी नहीं दिखी. नगद की कमी से जूझ रहे कई लोगों को उस वक्त वापस जाने के लिए कह दिया गया जब कई शाखाओं में बैंक के सर्वर कथित तौर पर ठप पड़ गए. एटीएम का भी कुछ ऐसा ही हाल रहा. कई एटीएम में तो पैसे कुछ ही घंटों में खत्म हो गए. लोग कई-कई घंटे कतार में खडे होने के बाद ही अपने पुराने नोट बदलकर नए नोट हासिल कर सके. पुलिस ने बताया कि मुंबई के मुलुंड के नवघर इलाके में नोट बदलने की खातिर एसबीआई की एक शाखा के सामने लंबी कतार में खडे 73 साल के विश्वनाथ वर्तक बेहोश हो गए और फिर उन्होंने मौके पर ही दमतोड़दिया. वर्तक 500 और 1000 रुपए के अपने नोट बदलवाने के लिए कतार में कई घंटे से खडे थे. मौके पर मौजूद कुछ लोग उन्हें ले अस्पताल गए, लेकिन भर्ती करने से पहले ही उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

केरल के थालास्सेरी के एक बैंक में 500 और 1000 रुपये के नोट से युक्त पांच लाख रुपए जमा कराने आए 48 साल के एक शख्स की इमारत की दूसरी मंजिल से गिरने से मौत हो गई.केरल राज्य विद्युत बोर्ड के कर्मचारी उन्नी जब दूसरी मंजिल से गिरे उस वक्त वह स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर की शाखा में धनराशि जमा कराने के लिए जरुरी फॉर्म भर रहे थे. बैंक की शाखा इमारत की पहली मंजिल पर स्थित है.उन्नी अपने पैसे जमा कराने के लिए कल भी बैंक आए थे लेकिन काम नहीं हो सका था. इसलिए वह आज फिर बैंक आए. इस बीच, केंद्र सरकार ने सभी राज्यों से कहा है कि वे सभी बैंकों, एटीएम और नगद लेकर जाने वाले वाहनों की उचित सुरक्षा सुनिश्चित करें. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने तीन अधिकारियों को प्रतिनियुक्त कर राज्य सरकारों के संपर्क में रहने का निर्देश दिया है ताकि सभी बैंकों, एटीएम और नगद लेकर जाने वाले वाहनों की उचित सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि तीनों अधिकारी राज्यों के पुलिस महानिदेशकों से नियमित तौर पर इस बाबत प्रतिक्रिया ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार उम्मीद कर रही है कि अगले चार-पांच दिनों में हालात सामान्य हो जाएंगे.अधिकारी ने कहा कि इस बाबत राज्यों को दो अलग-अलग परामर्श भी भेजे गए हैं. बहरहाल, पिछले दो दिन से पैसे हासिल करने की कोशिश कर रहे लोग आज सुबह से ही एटीएम के सामने कतार में खडे हो गए, लेकिन कई जगहों पर एटीएम मशीनें काम नहीं कर रही थीं.आक्रोशित लोगों को शांत कराने के लिए बैंकों को कई जगह पुलिस की भी मदद लेनी पडी. बैंक कर्मियों को भी ग्राहकों को संभालने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है.

पटना में बैंक ऑफ इंडिया की श्रीकृष्णा नगर शाखा के प्रबंधक एस के श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘हमें (कर्मियों) दिन में खाना खाने का भी वक्त नहीं मिला क्योंकि शाखा में लोगों की बाढ सी थी.’ देश के अन्य हिस्सों की तरह दिल्ली में भी लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पडा. बैंकों के बाहर लोगों को लंबी-लंबी कतारों में कई-कई घंटे खडा रहना पडा. कई एटीएम में तो पैसे भी नहीं थे. दिल्ली की एक गृहिणी सुनीता दास ने बताया, ‘‘मैं पैसे बचाकर रखती थी, लेकिन अब वे किसी काम के नहीं क्योंकि सारे के सारे नोट 500 और 1000 रुपए वाले हैं. नगद के बगैर दो दिन गुजारने के बाद मुझे उम्मीद थी कि आज से एटीएम काम करने लगेंगे, लेकिन कई एटीएम बंद होने के कारण मुझे मेरे पडोसियों से पैसे लेने पडे.’ मुंबई में काम करने वाले मीडिया पेशेवर अजित सिंह ने कहा कि वह जब अंधेरी इलाके में एक एटीएम में गए तो उसे बंद पाया और बैंक के एक कर्मचारी ने एक-दो घंटे बाद आने के लिए कहा.

मलेशिया की एक कंपनी में काम करने वाले चार्ल्स आशीर्वादम ने जब देखा कि मुंबई की कई एटीएम मशीनों में पैसे नहीं हैं तो उन्होंने ट्विटर के जरिए अपना रोष जाहिर किया. ओडिशा पुलिस ने आज एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया जो भुवनेश्वर के पास के खुर्दा इलाके के एक बैंक में फर्जी नोट जमा करने की कोशिश कर रहा था. केंद्रपाडा जिले का रहने वाला सुमित कुमार टुडु खुर्दा की एसबीआई शाखा में 2.5 लाख रुपए जमा करने की कोशिश कर रहा था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें