21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एम्ब्रेयर ने भारत सहित तीन देशों में रिश्वत के आरोपों के निपटारे के लिए 20.5 करोड़ डॉलर दिये

वाशिंगटन/नयी दिल्ली : ब्राजील की विमान विनिर्माता कंपनी एम्ब्रेयर भारत और तीन दूसरे देशों में भ्रष्टाचार के आरोपों के निपटारे के लिए अमेरिकी एवं ब्राजील के अधिकारियों के साथ समझौते के रुप में 20.5 करोड डॉलर का भुगतान करने के लिए सहमत हो गयी. भारत में भ्रष्टाचार के आरोप भारतीय वायुसेना के एयरबोर्न अर्ली वार्निंग […]

वाशिंगटन/नयी दिल्ली : ब्राजील की विमान विनिर्माता कंपनी एम्ब्रेयर भारत और तीन दूसरे देशों में भ्रष्टाचार के आरोपों के निपटारे के लिए अमेरिकी एवं ब्राजील के अधिकारियों के साथ समझौते के रुप में 20.5 करोड डॉलर का भुगतान करने के लिए सहमत हो गयी. भारत में भ्रष्टाचार के आरोप भारतीय वायुसेना के एयरबोर्न अर्ली वार्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम (अवाक्स) के लिए तीन विमानों की बिक्री से जुडे समझौते के लिए भारत में एक एजेंट को 50.76 लाख डॉलर की राशि का कथित भुगतान से संबंधित हैं.

सीबीआई ने मामले में पहले ही एक प्राथमिकी दर्ज कर रखी है. एक आधिकारिक बयान में कहा गया, ‘‘प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग (एसईसी) ने अमेरिकी न्याय विभाग एवं ब्राजीली अधिकारियों के साथ एक वैश्विक समझौते की घोषणा की जिसके तहत विमान विनिर्माता कंपनी एम्ब्रेयर एसए को फॉरेन करप्ट पै्रक्टिसेज एक्ट (एफसीपीए) के कथित उल्लंघनों के निपटारे के लिए 20.5 करोड डॉलर से अधिक का भुगतान करना होगा.

‘ एसईसी की शिकायत में आरोप लगाया था कि एम्बे्रयर ने अपनी अमेरिकी सहायक कंपनी द्वारा डोमिनिक गणराज्य, सउदी अरब और मोजाम्बिक के अधिकारियों को एजेंटों के जरिये दी गयी रिश्वत के सहारे 8.3 करोड़ डॉलर से अधिक का लाभ कमाया. बयान के अनुसार ब्राजीली कंपनी ने कथित रुप से अवैध भुगतान को छिपाने के लिए फर्जी किताबें एवं दस्तावेज तैयार किए और साथ ही भारत में एक कथित लेखा योजना से भी जुडी रही

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें