नयी दिल्लीःरिजर्व बैंक ने काले धन पर रोक के लिए एक नया तरीका ढूंढ निकाला है. रिजर्व बैंक ने 9 साल से ज्यादा पुराने नोट पर रोक लगाई है. ये फैसला 1 अप्रैल 2014 से फैसला लागू होगा.आरबीआई ने 2005 से पहले के पूराने नोट बदलने का आदेश दिया है. इन नोट को पहचान काफी आसान है जिन नोटों पर साल नहीं लिखा है वो नोटपुराने है.
आरबीआई का कहना है कि जितने पूराने नोट बाजार में है उन्हें बदलना जरूरी है 1 अप्रैल के बाद पूराने नोट के बदले बैंको से नये नोट लिए जा सकते है. हालांकि इससे घबराने की जरूरत नहीं है पूराने नोट भी चलते रहेंगे लेकिन एक जुलाई के बाद अगर 10 से ज्यादा 500 के नोट बैंक में बदलने के लिए कोई लाता है , तो पूराने नोटों को बदलने के लिए उन्हें अपनी पहचान पत्र दिखाना पड़ेगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.