नयी दिल्ली :सैमसंग गैलक्सी ग्रैंड-2 स्मार्टफोन की बिक्रीभारत में शुरू हो गयी है. इसकी कीमत 22,990 रुपये है. सैमसंग ने इसे दिसंबर, 2013 के आखिरी हफ्ते में लॉन्च किया था, लेकिन उस वक्त कंपनी ने इसकी कीमत नहीं बतायी थी. सैमसंग ने कहा था कि इसकी कीमत इसकी बिक्र ी शुरू होने के साथ जनवरी में पता चलेगी. सैमसंग गैलक्सी ग्रैंड-2 ड्यूल-सिम सपोर्ट करता है. यह सैमसंग गैलक्सी ग्रैंड का अगला वजर्न है, जो 17 हजार रु पये में बिक रहा है. ग्रैंड-2 में कई नयी खूबियां हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.