नयी दिल्ली: लक्जरी कार विनिर्माता बेंटले ने भारतीय बाजार में अपनी पहली स्पोर्ट्स युटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) कार ‘बेंटायगा’ उतारी है. दिल्ली में शोरूम पर इसकी कीमत 3.85 करोड रुपये है.भारत में बेंटले कारों की बिक्री करने वाली फर्म एक्सक्लूसिव मोटर्स को इस वाहन के लिए 100 से अधिक की बुकिंग मिल चुकी हैं.
इनकी डिलीवरी दो हफ्तों में शुरु की जाएगी. एक्सक्लूसिव मोटर्स के प्रबंध निदेशक सत्य बाग्ला ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि ‘बेंटायगा’ एक सीमित संस्करण की कार है और लोगों में इसे लेकर बहुत रुचि है. उनके पास इसके लिए सैकडों बुकिंग हो चुकी हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.