मुंबई: निर्यातकों और बैंकों द्वारा डालर की बिकवाली के मद्देनजर रुपया आज अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुरुआती कारोबार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 13 पैसे चढ़कर 62.03 पर आ गया.
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि विदेश में डालर के मुकाबले यूरो में मजबूती और घरेलू बाजार के उच्चतर स्तर पर खुलने से स्थानीय मुद्रा को भी समर्थन मिला.
सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 97 अंक चढ़ा
मुंबई : विदेशी बाजारों में मिश्रित रझान के बीच कोषों और खुदरा निवेशकों की लिवाली के बीच बंबई शेयर बाजार का सूचकांक सेंसेक्स आज के शुरुआती कारोबार में 97 से अधिक अंक चढ़ गया.
सेंसेक्स आज 97.40 अंक या 0.46 प्रतिशत चढ़कर 21,171.99 के स्तर पर पहुंच गया जबकि हर खंड के सूचकांक में 1.34 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज हुई.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.