मुंबई: बैंकों की जमा में सालाना आधार पर 13 दिसंबर तक 17 प्रतिशत का इजाफा हुआ, वहीं बैंक ऋण 15 फीसद बढ़ा है. रिजर्व बैंक की एफसीएनआर (बी) जमा के लिए विशेष स्वैप सुविधा से बैंकों की जमा में बढ़ोतरी हुई है.रिजर्व बैंक पखवाड़े के आंकड़ों के अनुसार 13 दिसंबर तक बैंकों की जमा 75,24,217 करोड़ रुपये थी, जो पिछले साल इसी अवधि तक 64,30,998 करोड़ रुपये थी. एक सरकारी बैंक के ट्रेजरर के अनुसार जमा में वृद्धि में कुछ हिस्सा एफसीएनआर (बी) प्रवाह का रहा.
इस अवधि में वाणिज्यिक बैंका का ऋण 15 प्रतिशत बढ़कर 57,01,328 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले साल समान अवधि तक 49,61,525 करोड़ रुपये था. रिजर्व बैंक का अनुमान है कि चालू वित्त वर्ष में बैंकों ऋण की वृद्धि दर 15 प्रतिशत व जमा की वृद्धि दर 14 प्रतिशत रहेगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.