नयी दिल्ली: दुनिया के अन्य देशों के मुकाबले भारतीय सीईओ कारोबारी वृद्धि के मामले में अधिक विश्वास से भरे हैं और दुनिया में तेजी से वृद्धि दर्ज करने वाले शीर्ष पांच बाजारों में भारत को शामिल किया गया है. पीडब्ल्यूसी की एक रिपोर्ट में यह बात कही गयी है.
पीडब्ल्यूसी के 19वें सालाना वैश्विक सीईओ सर्वेक्षण (भारतीय रिपोर्ट) के मुताबिक, 64 प्रतिशत भारतीय सीईओ के बीच अगले 12 महीने में अपनी कंपनियों की वृद्धि को लेकर अधिक आत्मविश्वास है, जबकि वैश्विक स्तर पर महज 35 प्रतिशत सीईओ कारोबारी वृद्धि को लेकर आशान्वित हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.