7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकपाल से प्रभावित होगा लग्जरी मार्केट

नयी दिल्ली : लोकपाल बिल का संसद से पास होना बेशक आम जनता और कॉरपोरेट जगत के लिए खुशी की बात होगी, लेकिन साथ ही डर इस बात की है कि इसका प्रतिकूल प्रभाव महंगी घड़ियों, महंगे शराब और लग्जरी उत्पादों की बिक्री पर पड़ेगा. रिसर्च फर्म आइएमआरबी की उपाध्यक्ष प्रियदर्शिनी नरेंद्र के अनुसार, अगर […]

नयी दिल्ली : लोकपाल बिल का संसद से पास होना बेशक आम जनता और कॉरपोरेट जगत के लिए खुशी की बात होगी, लेकिन साथ ही डर इस बात की है कि इसका प्रतिकूल प्रभाव महंगी घड़ियों, महंगे शराब और लग्जरी उत्पादों की बिक्री पर पड़ेगा.

रिसर्च फर्म आइएमआरबी की उपाध्यक्ष प्रियदर्शिनी नरेंद्र के अनुसार, अगर लोकपाल के कड़े कानूनों का पालन हुआ तो इसका सीधा असर ब्रांडेड लग्जरी उत्पादों की बिक्री पर जरूर पड़ेगा. गौरतलब है कि आइएमआरबी ने अगले साल लग्जरी उत्पादों के बाजार में 17 प्रतिशत तक की बढ़त के साथ इसके 10 बिलियन डॉलर के आंकड़े तक पहुंचने का अनुमान लगाया है. आमतौर पर यह माना जाता है कि लग्जरी उत्पादों का उपहार के रूप में लेन-देन रिश्वत का एक बड़ा जरिया है.

लोकपाल का लग्जरी मार्केट पर पड़नेवाले बुरे असर का दूसरा बड़ा कारण यह बताया जा रहा है कि इनकी खरीद-फरोख्त में नकद का इस्तेमाल किया जाता है, जो आमतौर पर काला धन होता है. प्रियदर्शिनी ने कहा कि इन उत्पादों की खरीदारी पर अब कस्टम अधिकारी पैनी नजर रखने लगे हैं और इसके साथ ही इसके लिए अब पैन कार्ड दिखाना भी अनिवार्य होनेवाला है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें