नयी दिल्ली : सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी एचसीएल टेक्नोलाजीज ने आज ब्रिटेन की प्वाइंट टू प्वाइंट प्रोडक्ट्स लिमिटेड के 80 लाख पाउंड (करीब 78 करोड़ रुपये) में अधिग्रहण की घोषणा की. कंपनी ने एचसीएल ट्रेनिंग एंड स्टाफिंग सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड का भी 2.35 करोड रुपये में अधिग्रहण किया. एचसीएल टेक्नोलाजीज ने बंबई शेयर बाजार को बताया प्वाइंट टू प्वाइंट लिमिटेड और प्वाइंट टू प्वाइंट प्रोडक्ट्स लिमिटेड का 100 प्रतिशत अधिग्रहण पूरा कर लिया है.
कंपनी ने कहा कि उसने अपने प्रवर्तक समूह की कंपनी एचसीएल ट्रेनिंग एंड स्टाफिंग सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड का भी अधिग्रहण किया है. एसीएल टेक्नोलाजीज का शेयर बीएसई में 0.77 प्रतिशत गिरकर 833.50 रुपये पर चल रहा था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.