नयी दिल्ली: योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने भरोसा जताया है कि चालू वित्त वर्ष में राजकोषीय घाटे का लक्ष्य हासिल हो जाएगा, यानी यह अनुमान को पार नहीं करेगा. उन्होंने आज कहा कि वित्त मंत्री पी चिदंबरम राजकोषीय अनुशासन के अपने वादे से पीछे नहीं हटेंगे.
दिल्ली आर्थिक सम्मेलन 2013 के मौके पर संवाददाताओं से अलग से बातचीत में अहलूवालिया ने कहा, ‘‘मैं वित्त मंत्री पर विश्वास करता हूं. गंभीरता से मुङो विश्वास है.’’ उनसे पूछा गया था कि क्या राजकोषीय घाटे का लक्ष्य हासिल हो जाएगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.