नयी दिल्ली : त्योहारों और छुट्टियों की वजह से गुरुवार से चार दिनों के लिए बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में एटीएम और इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से ही काम चलाया जा सकता है. गुरुवार को मुसलमानों के त्योहार ईद मिलादुनबी के उपलक्ष्य में बैंक बंद रहेंगे, जबकि 25 दिसंबर शुक्रवार को क्रिसमस की छुट्टी है. आने वाला शनिवार महीनें का चौथा शनिवार है. नये नियमों के तहत माह के तीसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहेंगे. वहीं पहले और दूसरे शनिवार को बैंकों मेंफुल डे काम होगा.
तीन दिनों की लगातार छुट्टी के बाद चौथा दिन रविवार है जो साप्ताहिक अवकाश है. चार दिनों तक लगातार बैंक बंद रहने के कारण कारोबार प्रभावित होने की उम्मीद है. वहीं एटीएम में भी कैश की किल्लत हो सकती है. जिससे आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.