मुंबई : पश्चिमी देशों और ईरान के बीच उसके विवादास्पद परमाणु कार्यक्रम पर हुए समझौते के बाद कच्चे तेल की कीमतों में आयी गिरावट के बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 387.69 अंक उछलकर बंद हुआ. लगातार तीन दिन की गिरावट के बाद बाजार में आज तेजी आयी है.
बाजार में चौतरफा लिवाली हुई और बीएसई के 13 क्षेत्रवार सूचकांकों में से 12 लाभ में रहे. पूंजीगत वस्तुओं, बैंकिंग, रीयल्टी तथा सार्वजनिक कंपनियों के शेयरों में भारी बिकवाली हुई. सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों समेत तेल एवं गैस शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली.
कुल मिलाकर प्रत्येक 10 शेयरों में 6 लाभ में रहे जिससे निवेशकों की पूंजी एक लाख करोड़ बढ गई. तीस प्रमुख शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 387.69 अंक या 1.92 प्रतिशत की तेजी के साथ 20,605.08 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 27 लाभ में रहे. सेंसेक्स की तेजी में आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक तथा एल एंड टी का 237 अंक से अधिक योगदान रहा.
इससे पहले, तीन कारोबार सत्रों में सेंसेक्स में 673.43 अंक की गिरावट दर्ज की गयी थी. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 119.90 अंक या 2 प्रतिशत की तेजी के साथ 6,115.35 अंक पर बंद हुआ. कारोबारियों के अनुसार बाजार में हाल की गिरावट के बाद ईरान के साथ समझौते की खबर निवेशकों ने हाथों हाथ लिया और बाजार में तेजी आयी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.