सैन फ्रांसिस्को : गूगल ने एक ऐसा प्रीपेड डेबिट कार्ड लॉन्च किया है, जिससे ग्राहक न केवल खरीदारी कर सकेंगे, बल्कि इसके जरिए एटीएम मशीन से रुपये भी निकाल सकेंगे. यह कार्ड फिलहाल अमेरिका में लॉन्च किया गया है.
इस कार्ड के जरिए ग्राहक अपने गूगल अकाउंट में जमा रुपये का जरूरत के मुताबिक इस्तेमाल कर सकेंगे. यह एक स्मार्टफोन एप है जो लोगों को ऑनलाइन पेमेंट सुविधा उपलब्ध कराएगी. गूगल ने बताया कि यह नया डेबिट कार्ड उन सभी जगहों पर स्वीकार किया जाएगा जहां मास्टर कार्ड स्वीकार किए जाते हैं. ग्राहक इस नए वॉलेट कार्ड को अपने ऑनलाइन अकाउंट से जोड़कर इसमें रकम डाल सकेंगे. साथ ही किसी अन्य वॉलेट कार्ड से रकम ट्रांसफर किया जा सकता है. गूगल ने बताया की यह उप पूरी तरह से मुफ्त होगी. इसके लिए कंपनी को ओर से कोई भी शुल्क नहीं ली जाएगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.