वाशिंगटन : अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने की दौड में शामिल टेड क्रूज एच-1बी वीजा को जारी करने पर छह महीने के लिए रोक लगाने का आह्वान किया है ताकि वीजा नियमों के कथित उल्लंघन के मामलों की जांच हो सके. इस वीजा से भारतीय आईटी पेशवर अमेरिका में नौकरियां पाते हैं. क्रूज ने अपनी आव्रजन सुधार योजना को पेश करते हुए कहा, ‘अपनी आव्रजन व्यवस्था को मजबूती प्रदान करने, राष्ट्रीय सुरक्षा तथा अमेरिकी कामगारों की बेहतर सेवा करने के क्रम में हमें एच-1बी वीजा जारी करना 180 दिनों के लिए रोकना होगा ताकि इस कार्यक्रम के दुरुपयोग के आरोपों की समग्र जांच और ऑडिट हो सके.’
उन्होंने कहा, ‘एच-बी वीजा कार्यक्रम के दुरुपयोग के नये आरोप सामने आये हैं, यह कार्यक्रम अमेरिकी नौकरियां पैदा करने और आर्थिक प्रगति को गति देने के लिए था. मैं आरोपों की जांच के लिए इस कार्यक्रम को 180 दिनों के लिए निलंबित कर दूंगा.’ गौरतलब है कि क्रूज की लोकप्रियता पिछले कुछ सप्ताह में बढी है और रिपब्लिकन की ओर से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने की दौड में उन्हें प्रबल दावेदार माना जा रहा है.
उधर, राष्ट्रपति पद की रिपब्लिकन उम्मीदवारी की दौड में शामिल माइक हकाबी ने एच-1 बीजा पर आये कामगारों को अमेरिकी कामगारों के स्थान पर रखने के प्रयासों को लेकर डिज्नी की आलोचना की है. उन्होंने कहा, ‘ऐसी आव्रज नीति नहीं हो जिससे अमेरिकी ही विस्थापित हो जाएं. उदाहरण के तौर पर एच-1बी वीजा प्रक्रिया के तहत डिज्नी ने ऐसा किया. यह बहुत पुरानी बात नहीं है. मैं जानता हूं कि मैं ओरलांडो में हूं.’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.