अबू धाबी : फिनलैंड की मोबाइल कंपनी नोकिया ने आज पांच नये स्मार्टफोन पेश किए जबकि टैबलेट बाजार में कदम रखते हुए 4जी सक्षम नोकिया लूमिया 2520 पेश किया. नोकिया लूमिया 2520 का शुरुआती मूल्य 499 डालर (लगभग 31000 रु) है और यह इसी तिमाही में अमेरिका, ब्रिटेन व फिनलैंड में उपलब्ध होगा. जबकि अन्य […]
अबू धाबी : फिनलैंड की मोबाइल कंपनी नोकिया ने आज पांच नये स्मार्टफोन पेश किए जबकि टैबलेट बाजार में कदम रखते हुए 4जी सक्षम नोकिया लूमिया 2520 पेश किया. नोकिया लूमिया 2520 का शुरुआती मूल्य 499 डालर (लगभग 31000 रु) है और यह इसी तिमाही में अमेरिका, ब्रिटेन व फिनलैंड में उपलब्ध होगा. जबकि अन्य बाजारों में यह 2014 की पहली तिमाही में उपलब्ध होगा.
नोकिया के कार्यकारी उपाध्यक्ष (डिवाइस) स्टीफन एलाप ने यहां कहा, लूमिया 2520 नोकिया का पहला टैबलेट है. कंपनी ने यह नहीं बताया है कि 10.1 ईंच स्क्रीन वाला लूमिया टैबलेट भारत में कब आएगा लेकिन नोकिया के एक भारतीय सहयोगी ने कहा कि यह 2014 की पहली तिमाही में यहां आ सकता है. बिना कर के इसकी लागत 40,000 रुपये होगी. कीबोर्ड के लिए लगभग 9,000 रुपये अतिरिक्त खर्च करने होंगे. कंपनी ने जो पांच नये स्मार्टफोन बाजार में पेश किए हैं उनमें नोकिया लूमिया 1320 व लूमिया 1520 शामिल है. इसके अलावा नोकिया आशा 500, आशा 502 तथा आशा 503 पेश किया गया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.