13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानिए, Twitter के सीइओ जैक डोरसे के जीवन से जुड़े पांच महत्वपूर्ण तथ्य

35 वर्षीय जैक डोरसे ट्विटर के सीइओ नियुक्त किये गये है. जैक डोरसे इससे पहले चार महीने तक सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर के अंतरिम सीइओ थे. लेकिन, आज कंपनी ने उन्हे स्थायी सीइओ के रूप में नियुक्ति की घोषणा की. फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग और ट्विटर के जैक डोरसे की गिनती अमेरिका के कामयाब […]

35 वर्षीय जैक डोरसे ट्विटर के सीइओ नियुक्त किये गये है. जैक डोरसे इससे पहले चार महीने तक सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर के अंतरिम सीइओ थे. लेकिन, आज कंपनी ने उन्हे स्थायी सीइओ के रूप में नियुक्ति की घोषणा की. फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग और ट्विटर के जैक डोरसे की गिनती अमेरिका के कामयाब टेक उद्यमी के रूप में की जाती है. आइये ,जानते है उनके जिंदगी से जुडे़ पांच तथ्य
1.जैक डोरसे ट्विटर के को-फाउंडर भी है.आज कंपनी ने उन्हें सीइओ के रूप में नियुक्त किया.
2. जैक न्यूयार्क यूनिवर्सिटी के ड्राप ऑउट विधार्थी है. चौदह साल की उम्र में उन्हें तकनीक में गहरी दिलचस्पी जगी. न्यूयार्क यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान ही उन्हें ट्वीटर के खोज की प्रेरणा आयी.
3.ट्विटर के अलावा वो एक ई-कामर्स कंपनी स्कावयर के भी सीइओ भी है. स्कावयर मोबाइल पैमेंट कंपनी है.
4. एमआईटी टेक्नोलॉजी रिव्यू ने उन्हें दुनिया के बेस्ट 35 इनोवेटर में शामिल किया है.
5.ट्विटर के बारे में जैक बड़े गर्व के साथ बात करते है . उनका मानना है कि मात्र 5 से 10 मिनट के अंदर ट्विटर से आप दुनिया में हो रहे प्रमुख घटनाओं की जानकारी ले सकते है. ट्विटर आज ब्रेकिंग न्यूज का सबसे बड़ा माध्यम है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें