न्यूयार्क : फार्च्यून की 40 अंडर 40 की इस साल की सूची में पांच भारतीयों को जगह मिली है. यह सूची कारोबार की दुनिया के सबसे प्रभावशाली लोगों की वार्षिक रैंकिंग प्रदान करती है. इस सूची में दिव्य सुर्यदेवेरा, वास नरसिम्हन, आनंद स्वामिनाथन, अपूर्व मेहता और रश्मि सौजनी शामिल हैं. फार्च्यून की 40 अंडर 40 की सूची में शीर्ष पायदान पर वीवर्क के सह-संस्थापक व सीइओ एडम न्यूमैन हैं, जबकि दूसरे पायदान पर टेसला के जेबी स्ट्राउबेल और तीसरे पायदान पर उबेर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रेयन ग्रेव्स हैं.
सूची में शामिल अन्य हस्तियों में लिफ्ट के लोगान ग्रीन व जान जिमर, दीदी कुआइदी के सह-संस्थापक व अध्यक्ष चेंग वेई व जीन ल्यू और फिटबिट के सह संस्थापक व सीइओ जेम्स पार्क भी हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.