नयी दिल्ली : दुनिया की एक बड़ी कार निर्माता कंपनी ने अपनी कार को विशेष सुविधा से लैस किया है. ग्राहकों को सशक्त बनाने के लिए स्मार्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर ‘चाइम्स‘ तकनीक बनायी गयी है. इसके तहत कार चलाते वक्त ड्राइवर को हर जरूरी निर्देश दिया जायेगा, जो सुरक्षा के दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है. कंपनी की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि ‘चाइम्स’ ऐसी साउंड हैं, जो गाड़ी चलाने के दौरान बाधाओं को दूर करती है. इस सुविधा के तहत 30 प्रकार के निर्देशों को फीड किया गया है जो आवश्यकतानुसार ड्राइवर को सुनाई देंगे. प्रत्येक चाइम को संदेश देने की अनिवार्यता के आधार पर निर्मित किया गया है.
फ्रीक्वेंसी, वॉल्यूम, कैडेन्स और टोन महत्वपूर्ण अलर्ट के हिसाब से सेट किये गये हैं. यह कोलिजन वार्निंग और आम रिमाइंडर्स जैसे टर्न-सिग्नल इंडीकेटर की आवाज के बीच अलग पता चलेगा. चाइम्स चालक और वाहन के बीच एक संवाद की सुविधा प्रदान करता है. इस डिवाइस को बनाने वाली कंपनी व्हीकल हार्मोनी ग्रुप के एक इंजीनियर ने कहा, हां ऐसा हो रहा है, यही वजह है कि फोर्ड वाहन द्वारा पैदा की जाने वाली प्रत्येक साउंड को ऐसे डिजाइन किया जाता है कि वे कोलाहल को तोड़े व अपनी तरफ ध्यानाकर्षित करे और ऐसा करना महत्वपूर्ण है.
हमारा आइडिया है कि चालक किसी निश्चित साउंड को कथित फंक्शन से जोड़ सके. प्रेसकॉट ने कहा, ‘हमारा झुकाव अधिक अलर्ट के लिए साउंड का समावेश करने की ओर है. लेकिन लोग चाइम्स पर ध्यान नहीं देते. इसी कारण, हमारे ऑडियो अलर्ट सहज होने चाहिये – जिन्हें चालक फौरन पहचान सकें.‘
एशिया प्रशांत में फोर्ड में बेसिक डिजाइन एवं व्हीकल पैकेज के प्रबंधक रोजर लुइस ने कहा, ‘एशिया प्रशांत उन ग्राहकों का घर है, जो बेहद विविध सांस्कृति पृष्ठभूमि से संबंध रखते हैं.‘ हम ग्राहकों की उम्मीदों को चिह्नित करने के लिए आंख एवं कान की तरह सेवाएंप्रदान करते हैं और उत्तर अमेरिका में व्हीकल हार्मोनी ग्रुप के लिए जानकारी उपलब्ध कराते हैं, जोकि उसके बाद प्रत्येक देश की विशिष्ट प्राथमिकताओं के आधार पर चाइम्स की अनुभूति एवं साउंड करे कस्टमाइज करते हैं.‘ फोर्ड के हर वाहन में अधिक खूबियां हैं और हरेक में अपनी अलग चाइम है. उन्होंने कहा कि हमारे सामने सही चाइम्स निर्मित करने के लिए सबसे बड़ी चुनौती थी कि हम चालकों को ऐसे समय में अलर्ट कर सकें.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.