नयी दिल्ली : दवा कंपनी सिप्ला ने हिटरो ग्रुप के प्रवर्तकों में से एक के स्वामित्व वाली अमेरिकी कंपनियों इन्वाजेन फार्मास्युटिकल्स और एक्सेलन फार्मास्युटिकल्स का 55 करोड डालर (करीब 3,652 करोड रुपये) में अधिग्रहण करने के लिए समझौते किये हैं. सिप्ला ने एक बयान में कहा कि कंपनी की ब्रिटेन इकाई सिप्ला ईयू ने इन्वाजेन और एक्सेलन का अधिग्रहण करने के लिए पक्के समझौते किये हैं. इस सौदे का मूल्य 55 करोड डालर है और इसे संपूर्ण नकदी में किया जाएगा.
इस अधिग्रहण से सिप्ला को सीएनएस, सीवीएस, संक्रमण रोधी, मधुमेह एवं अन्य मूल्यवर्धित जेनेरिक दवाओं का एक व्यापक पोर्टफोलियो हासिल होगा और उसे अमेरिकी जेनेरिक दवा बाजार में अपनी उपस्थिति का विस्तार करने में मदद मिलेगी. इस सौदे पर सिप्ला के प्रबंध निदेशक व वैश्विक सीइओ सुभांशु सक्सेना ने कहा, ‘यह निवेश अमेरिकी दवा बाजार में हिस्सेदारी बढाने की सिप्ला की रणनीति का हिस्सा है.’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.