नयी दिल्ली : भारतीय रेलवे को इस साल एक अप्रैल से 30 सितंबर के दौरान 65354 करोड़ 64 लाख रुपये की अनुमानित आमदनी हुई जो पिछले साल की इसी अवधि की आमदनी 58661 करोड़ 79 लाख रुपये से 11 दशमलव 41 फीसदी अधिक है.
एक सरकारी विज्ञप्ति के मुताबिक इस अवधि के दौरान रेलवे को माल ढुलाई से कुल 44191 करोड़ 91 लाख की आमदनी हुई जो पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 9 दशमलव 67 प्रतिशत ज्यादा है. रेलवे को वित्तीय वर्ष 2013 14 के इस पहले छह महीने में यात्री किराये से 18099 करोड़ 83 लाख रुपये की आय हुई. पिछले साल इसी अवधि में उसे 15582 करोड़ 42 लाख रुपये की आमदनी हुई थी. इस तरह यह 16 फीसदी से ज्यादा की वृद्धि दर्शाता है. रेलवे को अन्य स्रोतों से इस अवधि में 1850 करोड़ रुपये की आमदनी हुई.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.