नयी दिल्ली: म्युच्युअल फंडों यानी साझा कोषों ने सितंबर महीने में 2800 करोड़ र मूल्य के शेयर बेचे जबकि पूर्व महीने में उन्होंने निवेश किया था. बाजार नियामक सेबी के आंकड़ों के अनुसार अगस्त महीने में शुद्ध अंत:प्रवाह 1607 करोड़ र रहा था.
इस साल जनवरी सितंबर की अवधि में साझा कोषों ने 9000 करोड़ रुपये से अधिक के शेयर बेचे हैं. वहीं विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सितंबर महीने में शेयर बाजारों में 13000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.