नयी दिल्ली : आयकर विभाग की ई-फाइलिंग वेबसाइट को पूरी तरह से परिचालन में ला दिया गया है और करदाताओं ने आकलन वर्ष 2015-16 के लिए अपना रिटर्न दाखिल करना शुरू कर दिया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘आइटीआर-2 और आइटीआर-2ए के लिए लिंक्स को चालू कर दिया गया.’
विभाग ने पिछले सप्ताह ही नये आइटीआर फार्म अधिसूचित किये हैं जिसमें तीन पन्ने का आसान फार्म आइटीआर-2ए भी शामिल है. आयकर रिटर्न की ई-फाइलिंग 31 अगस्त तक की जा सकती है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.