इस्लामाबाद:पाकिस्तान में उत्तरी वजीरिस्तान के कबायली इलाके में आज तड़के अमेरिकी ड्रोन हमले में कम से कम तीन लोग मारे गए और चार घायल हो गए. सूत्रों के अनुसार तड़के करीब चार बजे अमेरिकी ड्रोन विमान ने उत्तरी वजीरिस्तान में दत्ता खेल एरिया में मकान पर दो मिसाइल दागीं.सीआईए द्वारा संचालित एक खुफिया विमान से दरगाह मंडी के निकट एक घर पर दो मिसाइल दागे गये.
इससे पहले, 22 सितंबर को उत्तरी वजीरिस्तान के आतंकवादी परिसर पर किये गये अमेरिकी ड्रोन हमले में कम से कम छह लोग मारे गये थे जबकि 31 अगस्त को इलाके में एक घर को निशाना बना कर मिसाइल से दागे गये ड्रोन हमले में चार लोग मारे गये थे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.