नयी दिल्ली : जापान के साफ्टबैंक कोर्प ने भारती इंटरप्राइजेज व फाक्सकॉन के साथ मिलकर भारत में सौर ऊर्जा परियोजना लगाने के लिए आज 20 अरब डालर निवेश की घोषणा की. जापान मुख्यालय वाली दूरसंचार व इंटरनेट कंपनी साफ्टबैंक ने इससे पहले भारत में एक दशक में दस अरब डालर निवेश की प्रतिबद्धता जताई थी. कंपनी ने अब कहा है कि तीनों फर्म मिलकर भारत में 20 गीगावाटस की अक्षय ऊर्जा परियोजनाएं स्थापित करेंगी.
संयुक्त उद्यम एसबीजी क्लीनटेक लिमिटेड में साफ्टबैंक की बहुलांश हिस्सेदारी होगी. जबकि भारती दूरसंचार कंपनी भारती इंटरप्राइजेज व ताइवान की कंपनी फाक्सकॉन टेक्नालाजी ग्रुप के पास अल्पांश हिस्सेदारी रहेगी. साफ्टबैंक के सीइओ मासायोशी सोन ने कहा कि फाक्सकॉन परियोजनाओं के लिए सौर उपकरण विनिर्माण में मदद करेगी. उन्होंने कहा कि तीनों कंपनियां भारत में उपकरणों के विनिर्माण पर भी विचार कर रही हैं.
उन्होंने कहा, ‘हमने दस साल में 10 अरब डालर निवेश की प्रतिबद्धता जताई थी. बीते नौ महीने में हमने एक अरब डालर का निवेश पहले ही किया है.’ भारती के चेयरमैन सुनील मित्तल ने कहा कि मनोज नंदा संयुक्त उद्यम कंपनी के कार्यकारी चेयरमैन होंगे जबकि रमन नंदा मुख्य कार्याधिकारी (सीइओ) रहेंगे. सोन ने कहा कि भारत में सूरज की रोशनी जापान की तुलना में दो गुना अधिक है जबकि सौर पार्क लगाने की लागत अपेक्षाकृत आधी है. जमीन अधिग्रहण के बाद परियेाजना शुरू होने में दो साल का समय लगेगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.