27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिजर्व बैंक मुद्रास्फीति विरोधी है: राजन

मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक के नये गवर्नर रघुराम गोविंद राजन ने आज कहा कि आरबीआई मुद्रास्फीति विरोधी है, उन्होंने साथ में यह भी कहा कि आज के मौद्रिक उपायों में कुल मिला कर वृद्धि की आवश्यकताओं का भी ध्यान रखा गया है. मौद्रिक नीति की अपनी पहली नीतिगत समीक्षा बैठक के बाद कहा कि […]

मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक के नये गवर्नर रघुराम गोविंद राजन ने आज कहा कि आरबीआई मुद्रास्फीति विरोधी है, उन्होंने साथ में यह भी कहा कि आज के मौद्रिक उपायों में कुल मिला कर वृद्धि की आवश्यकताओं का भी ध्यान रखा गया है.

मौद्रिक नीति की अपनी पहली नीतिगत समीक्षा बैठक के बाद कहा कि आरबीआई ने रेपो दर में वृद्धि जरूर की है पर साथ ही नकदी प्रवाह पर सख्ती के लिए हाल के किए गए उपायों में कुछ ढील भी दी है. उन्होंने इसे आर्थिक वृद्धि को समर्थन देने वाला बताया। गवर्नर के समीक्षात्मक बयान में कहा गया है कि मुद्रास्फीति की चिंता को देखते हुए रेपो में वृद्धि जरुरी है. उनके इस वक्तव्य से दिन में बाजार में गिरावट का सिलसिला थामने में कुछ मदद मिली.

आरबीआई की मध्य तिमाही समीक्षा की घोषणा के बाद आयोजित संवददाता सम्मेलन में राजन ने कहा बेशक. हम मुद्रास्फीति के विरोधी हैं.. हमारी मंशा मुद्रास्फीति के खिलाफ संकेत देने की होती है. उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक मुद्रास्फीति दर को घटाकर 5 प्रतिशत के स्तर पर लाना चाहता है. हालांकि, उन्होंने इसके लिये कोई समय सीमा नहीं बताई.

राजन जाने माने अर्थशास्‍त्री हैं और उन्हें वर्ष 2008 के वैश्विक वित्तीय संकट के बारे में पहले से ही जानकारी देने के लिये जाना जाता है. उन्होंने कहा हालांकि, उन्होंने रेपो दर को 0.25 प्रतिशत अंक बढ़ाकर 7.50 प्रतिशत कर दिया, लेकिन केंद्रीय बैंक आर्थिक वृद्धि को लेकर भी चिंतित है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें