न्यूयार्क : ऐपल के दो नए आइफोन को बाजार ने जिस ढंग से देखा है उससे स्मार्टफोन के बाजार में विस्तार की उसकी योजना के बारे में संदेह पैदा होता है. कंपनी के शेयर में गिरावट दर्ज हुई है और विश्लेषकों की टिप्पणी तीखी रही है.कुछ विश्लेषकों ने कहा कि ऐपल नए उत्पादों की कीमत में कोई आकर्षक कमी करने में नाकाम रही है. इस लिए उभरते बाजारों में सीमित आय वर्ग के लोग इनकी तरफ शायद ही ज्यादा आकर्षित हों.
नये उत्पादों को देख कर विश्लेषकों का यह भी कहना है कि इनसे नहीं लगता है कि कंपनी ने उत्पादों के नवप्रवर्तन के मामले में अपनी पुरानी अग्रणी स्थिति पुन: हासिल कर ली है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.