मुंबई : दिग्गज शेयरों में एफआईआई की भारी लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 727 अंक का छलांग लगाकर 20,000 के करीब पहुंच गया. रुपया में मजबूती, तगड़े व्यापार आंकड़े और सीरिया में अमेरिकी हमले की आशंका घटने के बीच बाजार की धारणा मजबूत हुई.
पिछले तीन कारोबारी सत्रों में 1,030 अंक की बढ़त हासिल करने वाला सेंसेक्स आज 727.04 अंक उछलकर 19,997 अंक पर पहुंच गया. कारोबार के दौरान यह 20,000 का मनोवैज्ञानिक स्तर छू गया था. मई, 2009 के बाद सेंसेक्स में यह सबसे बड़ा उछाल है.
इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 216.35 अंक मजबूत होकर 5,896.75 अंक पर पहुंच गया. कारोबार के दौरान यह 5,904.85 अंक पर पहुंच गया था. एमसीएक्स.एसएक्स का एसएक्स.40 सूचकांक 458.1 अंक उपर 11,849.66 अंक पर बंद हुआ.
ब्रोकरों ने कहा कि विदेश व्यापार के मजबूत आंकड़े जारी होने के बाद बाजार में उत्साह भर गया. अगस्त में भारत का निर्यात 12.97 प्रतिशत बढ़कर 26.14 अरब डालर रहा और व्यापार घाटा कम होकर 10.91 अरब डालर पर आ गया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.