वाशिंगटन : अमेरिकी फार्मा क्षेत्र ने बौद्धिक संपदा पर भारत की ताजा पहलों का स्वागत किया है जिनमें नीति का मसौदा पेश करना और सतत वार्ता शामिल है हालांकि देश के फार्मा क्षेत्र में अमेरिकी कंपनियों के लिए बाधाएं बरकरार रहने पर अफसोस जताया है.
फार्मास्यूटिकल रिसर्च एंड मैन्यूफैक्चरर्स आफ अमेरिका के प्रतिनिधि ने कल अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय व्यापार आयोग के सदस्यों के सामने अनिवार्य लाइसेंस संबंधी हालिया आवेदनों पर भारत के नपे-तुल और सतर्क रवैये का स्वागत किया, हालांकि कहा कि व्यापार बाधाएं अभी बरकरार हैं.
संगठन के एक शीर्ष अधिकारी ऐमी एलोइ ने कहा सकारात्मक संकेतों और उद्योगों के बीच आपसी संपर्क के बावजूद अमेरिकी व्यापार और निवेश भारत की व्यापार बाधाओं से प्रभावित है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.