मुंबई : अमेरिका की दिग्गज साफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसाफ्ट ने आज कहा कि वह स्मार्टफोन बाजार में अपनी स्थिति सुदृढ करने के लिए फिनलैंड की दूरसंचार हार्डवेयर कंपनी नोकिया का मोबाइल हैंडसेट कारोबार 5.44 अरब यूरो( 7.17 अरब डालर )में खरीदेगी. यह सौदा नकद आधार पर निपटाया जाएगा.
माइक्रोसाफ्ट ने एक बयान में कहा ‘‘इस समझौते के तहत माइक्रोसाफ्ट कंपनी नोकिया के पूरे उपकरण और सेवा कारोबार के लिए 3.79 अरब यूरो और नोकिया के पेटेंट अधिकारों के उपयोग के लिए 1.65 अरब यूरो का भुगतान करेगी.’’
माइक्रोसाफ्ट यह सौदा विदेश में जमा नकद धन से करेगी. उम्मीद है कि सौदे की पूरी औपचारिकताएं अगले साल की पहली तिमाही तक पूरी हो जाएंगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.