नयी दिल्लीः फेसबुक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मार्क जुकरबर्ग ने आज कहा कि फेसबुक की इंटरनेट डॉट आर्ग ने भारत सहित 9 देशों में 80 करोड़ से अधिक लोगों को इंटरनेट सेवाएं निःशुल्क उपलब्ध कराई है.
जुकरबर्ग का यह बयान ऐसे समय में आया है जब नेट निरपेक्षता को लेकर बहस चल रही है. इस बहस में इंटरनेट डॉट आर्ग को नेट निरपेक्षता के सिद्धांत के खिलाफ बताया जा रहा है.
फेसबुक की इंटरनेट डॉट आर्ग की पहल के तहत भारत में रिलायंस कम्युनिकेशंस के साथ भागीदारी में इसके उपभोक्ताओं को 33 वेबसाइटों तक निःशुल्क पहुंच उपलब्ध कराने को लेकर नेट निरपेक्षता की वकालत कर रहे कार्यकर्ताओं ने सवाल उठाते हुए इसे नेट निरपेक्षता के विचार के खिलाफ बताया है.
जुकरबर्ग ने कहा कि इंटरनेट डॉट आर्ग के जरिए हमारा प्रयास दुनिया में हर किसी को इंटरनेट से जोडऩा है और यह पहल लगातार मजबूत हुई है. 9 देशों में हमने 80 करोड़ से अधिक लोगों को मूल इंटरनेट सेवाएं निशुल्क उपलब्ध कराई है. इसी तिमाही में हमने इसे भारत, कोलंबिया, घाना, ग्वाटेमाला व फिलीपींस में पेश किया है. उन्होंने कहा कि 70 लाख से अधिक लोग जो पहले इंटरनेट से नहीं जुड़े थे वे अब इंटरनेट डॉट आर्ग के जरिए ऑनलाइन हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.