11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डाक विभाग को हर पोस्टकार्ड पर सात रुपये का नुकसान

नयी दिल्ली : डाक विभाग को हर पोस्टकार्ड पर सात रुपये से अधिक और अंतर्देशीय पत्र पर करीब पांच रुपये का नुकसान हो रहा है क्योंकि अब तक इनसे होने वाली आय वास्तविक लागत से काफी कम रही है. डाक विभाग के 2013-14 के आंकडों के मुताबिक पोस्टकार्ड की औसत लागत 753.37 पैसे है जबकि […]

नयी दिल्ली : डाक विभाग को हर पोस्टकार्ड पर सात रुपये से अधिक और अंतर्देशीय पत्र पर करीब पांच रुपये का नुकसान हो रहा है क्योंकि अब तक इनसे होने वाली आय वास्तविक लागत से काफी कम रही है. डाक विभाग के 2013-14 के आंकडों के मुताबिक पोस्टकार्ड की औसत लागत 753.37 पैसे है जबकि आय 50 पैसे है. इधर अंतर्देशीय पत्र की लागत 748.39 पैसे है और आय 250 पैसे है.

प्रतिस्पर्धा पोस्टकार्ड, पत्र और पत्र-पत्रिकाओं के बुकपोस्ट को छोड़कर डाक विभाग की ज्यादातर सेवाओं पर नुकसान हो रहा है. पार्सल, रजिस्टरी, स्पीड पोस्ट, बीमा, मनी आर्डर, इंडियन पोस्टल आर्डर और पंजीकृत समाचारपत्र जैसी सेवाओं के लिए अर्जित आय औसत लागत से कम है.

डाक विभाग की सालाना रपट के मुताबिक वित्त वर्ष 2013-14 के दौरान विभाग का घाटा 0.87 प्रतिशत बढ़कर 5,473.1 करोड़ रुपये हो गया जबकि पिछले वित्त वर्ष के दौरान 5,425.88 करोड़ रुपये था. डाक विभाग अपने डाक घरों के विशाल नेटवर्क के जरिए लोगों को डाक सेवाएं प्रदान करती है. डाक विभाग ने कहा कि बचत बैंक और बचत प्रमाणपत्र के जरिए 2013-14 में 10730.41 करोड़ रुपये की आय हुई जबकि कुल कार्य व्यय 16706.7 करोड़ रुपये रहा. विभाग ने हालांकि अन्य मंत्रालयों और विभागों से 593.18 करोड़ रुपये जुटाए. इस तरह समीक्षाधीन अवधि में घाटा 5473.1 करोड़ रुपये रहा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें