21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निजी एयरलाइंस पर एएआई का 357 करोड़ बकाया

नई दिल्ली : निजी क्षेत्र की 5 विमानन कंपनियों पर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) का करीब 357 करोड़ रूपये बकाया है. आरटीआई आवेदन पर एएआई द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के मुताबिक, जेट एयरवेज, जेटलाइटन, स्पाइसजेट, किंगफिशर और पैरामाउंट एयरवेज पर 357.39 करोड़ रूपये बकाया है. ये बकाए 31 मार्च तक के हैं जिसमें सबसे […]

नई दिल्ली : निजी क्षेत्र की 5 विमानन कंपनियों पर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) का करीब 357 करोड़ रूपये बकाया है.

आरटीआई आवेदन पर एएआई द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के मुताबिक, जेट एयरवेज, जेटलाइटन, स्पाइसजेट, किंगफिशर और पैरामाउंट एयरवेज पर 357.39 करोड़ रूपये बकाया है. ये बकाए 31 मार्च तक के हैं जिसमें सबसे अधिक 175.30 करोड़ रूपये का बकाया किंगफिशर एयरलाइंस पर है.

वहीं जेट एयरवेज पर 80.38 करोड़ रूपये, स्पाइसजेट पर 80.17 करोड़ रूपये, जेटलाइट पर 19.76 करोड़ रूपये और पैरामाउंट एयरवेज पर 1.75 करोड़ रूपये बकाया है. एएआई ने कहा कि वह किंगफिशर एयरलाइंस एवं पैरामाउंट एयरवेज से बकाया की वसूली के लिए उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर रही है. वहीं, जेट एयरवेज, जेटलाइट व स्पाइसजेट के मामले में एएआई संबंधित विमानन कंपनियों के साथ सतत पत्रचार के जरिए बकाये की वसूली की प्रक्रिया में लगी है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें